पूरी तरह बदली मौसम की रंगत, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, समुद्री इलाकों में बारिश ने पैदा किए बाढ़ के हालात

By: Shilpa Thu, 23 Nov 2023 7:36:14

पूरी तरह बदली मौसम की रंगत, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, समुद्री इलाकों में बारिश ने पैदा किए बाढ़ के हालात

नई दिल्ली। मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। पहाड़ों से उतरी ठंड अब मैदानी इलाकों में तेजी से अपने पैर पसार रही है। बढ़ती ठंड ने लोगों को पूरी तरह से गरम कपड़ों से ढंक दिया है। वहीं दूसरी ओर मौसम ने अपनी एक अलग छवि दक्षिण भारत में पेश की है। दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु राज्य में मानसून से कहीं अधिक बारिश हो रही है, जिससे वहाँ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

भारत के दक्षिण राज्य केरल और तमिलनाडु में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से केरल में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जबकि तमिलनाडु में सड़कें तालाब में बदल गई हैं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 25 नवंबर से 27 नवंबर तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात

गौरतलब है कि कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से केरल के विभिन्न इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। अधिकारियों ने लोगों से ऊचाई वाले और निचले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। इडुक्की और पथानामथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की सूचना मिली है, जबकि निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूलों में छुट्टी

पड़ोसी राज्य तमिलनाडु की बात करें तो, यहां के कई जिलों में भी भारी बारिश देखी गई है, जिसकी वजह से भारी मात्रा में सड़कों पर पानी जम गया है। राज्य के कई जिलों के अधिकारियों ने बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिये हैं। इनमें तेनकासी, विरुथुनगर, पुधुकोट्टई, नीलगिरि, थेनी, थिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और थूथुकुडी सहित आठ जिले शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com